मलांगड़ में चोरी का खुलेगा राज


बंगाणा — मलागंड़ नरुहं में तीन लाख रुपए के जेवरात की चोरी के मामले में हिरासत में ली गई एक महिला व एक सुनार को बंगाणा पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनो आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। एसपी ऊना केसी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बंगाणा पुलिस ने रविवार को मलागंड नरुहं गांव में हुई चोरी की घटना में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कलोह गांव की एक महिला तथा गगरेट के एक सुनार को हिरासत में लिया था। आरोपी महिला की शिनाख्त पर पुलिस ने गगरेट के उक्त सुनार से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए थे, जिसे आरोपी महिला ने सुनार को बेच दिया था। गौरतलब है कि मलागंड नरुहं गांव की महिला चंचला देवी ने बंगाणा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 मई, 2013 को उनके घर बेटे का मुंडन कार्यक्रम था। इस दिन दोपहर को जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने कुलदेवता के माथा टेकने गए तो पीछे से उनके घर से कोई करीब तीन लाख रुपए के जेवरात चुरा कर ले गया। पुलिस पूछताछ में उक्त महिला ने अंततः सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर महिला द्वारा गगरेट के एक व्यक्ति को बेचे गए सारे गहने भी बरामद कर लिए हैं। एसपी केसी शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews