600 लैंडलाइन फोन बंद


ऊना — जिला मुख्यालय पर बीएसएनएल के 600 से अधिक लैंडलाइन फोन लगातार दूसरे दिन भी खामोश रहे। करीब 48 घंटे बाद भी बीएसएनएल कर्मी ठप्प पड़ी दूरभाष व ब्रॉडबैंड सेवाओं को चालू नहीं कर पाए। बीएसएनएल की ढुलमुल कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दूरभाष सेवाएं ठप पड़ने से रोटरी गली व आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत मीडिया कार्यालयों का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ, वहीं कई एटीएम ठप्प पड़ गए, जबकि निजी कंपनियों का कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि शनिवार को ऊना-नंगल मार्ग पर रूद्रा मोर्ट्ज के समीप नाले की खुदाई के दौरान जेसीबी से बीएसएनएल की ओएफसी कटने से रोटरी चौक व इसके आसपास के क्षेत्र में बीएसएनएल के 600 से अधिक लैंडलाइन फोन डैड हो गए, वहीं ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी ठप हो गए। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी से गुजरना पड़ा। पूरा दिन फोन की ट्रिन-ट्रिन बंद रहने से लोगों का दैनिक कार्य बुरी तरफ प्रभावित हुआ, वहीं ब्रॉडबैंड सेवाएं ठप पड़ने से उपभोक्ताओं को इंटरनेट सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा। बीएसनएनएल के कर्मचारी टेलीफोन व इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए डटे तो रहे, लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी दूरभाष सेवाओं को बहाल नहीं कर पाए। इस संबंध में बीएसएनएल ऊना के मंडलीय अभियंता ईआरके जसवाल ने कहा कि नाले की खुदाई के दौरान जेसीबी द्वारा ओएफसी तारें काट दिए जाने से समस्या आई है। उन्होंने कहा कि दूरभाष व इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए कर्मचारी डटे हुए हैं, शीघ्र ही इसे बहाल कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/600-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews