मंडी के रामनगर से मोबाइल टावर बैटरी साफ


मंडी — शहर में भारत संचार निगम लिमिटेड के टावर चोर गिरोह के निशाने पर आ गए हैं। चोर गिरोह बिना किसी खौफ के टावर लाइन में स्थापित लाखों रुपए की बैटरियों को चुराने में लगे हैं। मंडी शहर में वर्तमान में नौ टावर काम कर रहे हैं। मंडी शहर के बीएसएनएल उपभोक्ता के मोबाइल फोन इन नौ टावर के सहारे कार्य कर रहे हैं। चोर गिरोह ने शहर के रामनगर क्षेत्र में वीटीएस की बैटरी उड़ा ली। बैटरी की कीमत एक लाख बीस हजार के करीब है। इससे पूर्व चोर गिरोह ने 13 मई को भ्यूली में स्थापित टावर की बैटरी को चुरा लिया था। उधर, कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला मंडी के उपमंडल अभियंता (सीएम) अनीश का कहना है कि भ्यूली और रामनगर में चोरी की गई बैटरियों की प्राथमिकी संबंधित पुलिस थानों में दर्ज कर दी गई है। इधर, पुलिस अधीक्षक आरएस नेगी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र बैटरी चोर सलाखों के पीछे होंगे। चोर गिरोह की करतूत से बीएसएनएल को लगातार चूना लग रहा है। दूसरी ओर इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews