300 प्रोस्पेक्टस बिके, पांच एडमिशन


मंडी — जिला के महाविद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इससे महाविद्यालयों में चहल-पहल बढ़ गई है और कालेज परिसर में माहौल रौनक वाला हो गया है। प्रवेश प्रक्रिया के चलते महाविद्यालय प्रबंधन भी व्यस्त हो गया है। प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में पांच विद्यार्थियों ने स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश लिया। इसके अतिरिक्त 300 के करीब प्रोस्पेक्टस पहले दिन बिके। महाविद्यालय में विद्यार्थियों का आवागमन प्रातः नौ बजे से शुरू हो गया था। दिन भर कालेज परिसर में रौनक रही और महाविद्यालय प्रबंधन एडमिशन को लेकर दिन भर व्यस्त रहा। कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाने से विद्यार्थी भी खुश नजर आए और पहले दिन प्रवेश को लेकर खूब क्रेज दिखा। उधर, दूसरी ओर रूसा के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू हो जाने से प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विवि प्रशासन की ओर से अभी तक कालेजों को प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई भी दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, जिस कारण अभी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को थोड़ा इंतजार करना होगा। उधर, विद्यार्थी कालेज में दिन भर भटकते रहे। हालांकि कालेज प्रबंधन द्वारा गाइड करने के उपरांत प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने प्रोस्पेक्टस खरीदे। एडमिशन के प्रथम दिन वल्लभ डिग्री कालेज खूब व्यस्त रहा। वल्लभ महाविद्यालय के प्राचार्य एमएस जम्वाल ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई है। प्रथम दिन पांच विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इसमें बीए द्वितीय में तीन और बीए फाइनल में दो विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। उधर, प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होते ही सभी छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को वल्लभ महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कालेज परिसर को बैनरों से खूब सजाया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/300-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews