ट्रक ऑपरेटर ने सड़क की खस्ताहालत पर जताई चिंता

संवाद सहयोगी, बरमाणा : बरमाणा बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटर ने एनएच-21 संपर्क सड़क की खस्ता हालत पर रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि एनएच-21 पर गड्ढों के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। ट्रक ऑपरेटर अनिल ठाकुर, विवेक चंदेल, पुष्पेंद्र, राजीव सिंह, संजीव चंदेल व दीप सहित अन्यों ने बताया एसीसी सीमेंट फैक्टरी से गाड़ियां सीमेंट लोड करके एनएच-21 पर लिंक रोड से होकर नालग में निकलती है। उन्होंने बताया कि इस लिंक रोड की भी काफी खस्ता हालत है। जिले के अधिकतर सड़कें अपनी बदहाली के आसूं बहा रही है। वाहन चाल



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10505899.html


Post a Comment