होली-बजोली प्रोजेक्ट का काम बंद


होली — होली में निर्माणाधीन होली- बजोली प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं की रोजगार में अनदेखी को लेकर ग्रामीणों की कंपनी प्रबंधन से ठन गई है। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को प्रोजेक्ट का काम बंद करवा दिया है। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों मंे कहा है कि जब तक स्थानीय युवाओं को योग्यता के मुताबिक रोजगार नहीं मिलता, वे प्रोजेक्ट का काम आरंभ नहीं होने देंगे। ग्रामीणों के विरोध के कारण बुधवार को प्रोजेक्ट साइट पर कुछ घंटों के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों व कंपनी के बीच गतिरोध बना हुआ था। गुरुवार को इस मसले को लेकर ग्रामीणों व कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत होगी। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने पहले ही ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। और अब रोजगार के मामले में स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जीएमआर ने जिस कंपनी को सुरंग निर्माण का जिम्मा सौंपा है वह स्थानीय युवाओं की बजाय बाहरी लोगों को तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के इस कारनामे से 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के दावे भी हवा ही साबित हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंपनी ने यह तानाशाही बंद न की तो वे प्रोजेक्ट का निर्माण किसी भी सूरत में आरंभ नहीं होने देंगे चाहे भले इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उधर, जीएमआर कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि स्थानीय लोगों के हित पूरी तरह सुरक्षित रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ग्रामीणों से मिल- बैठकर इस मसले को सुलझा लेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी सौहार्दपूर्ण माहौल में काम करने की पक्षधर है। बहरहाल रोजगार न मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने होली-बजोली प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews