कुल्लू — प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जल्द ही पुनर्गठन होगा। अलबत्ता मंडी उपचुनाव में कांग्रेस का वोट बैंक बंटने की आशंका के चलते हाइकमान ने बागियों और दागियों की पार्टी में घर वापसी का मामला आगे कुछ समय के लिए टाल दिया है। चर्चा है कि बागियों के साथ ही निष्कासित चल रहे नेताओं को पार्टी में वापस लेकर हाइकमान उपचुनाव की इस वेला पर संगठन पर काबिज कांग्रेसजनों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगा। बुधवार को कुल्लू में कार्यकर्ताओं को चुनावी होमवर्क करवाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पीसीसी का पुनर्गठन करते हुए इसे नई लुक दी जाएगी। युवाओं के साथ ही महिलाओं को पार्टी संगठन में विशेष प्रतिनिधित्त्व देंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि मंडी उपचुनाव की इस वेला पर विधानसभा चुनाव के बागियों और दागियों की फिलहाल पार्टी में घर वापसी नहीं होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। कई बार पार्टी की तरफ से भी चूक होने पर किसी नेता के साथ जाने-अनजाने में अन्याय हो जाता है, लेकिन वे लोग भी जान लें कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाकर अब वे गलती मान रहे हैं तो यह वाजिब नहीं माना जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6/
Post a Comment