भराड़ी में सुखा डाले दो दरख्त


शिमला — शिमला के भराड़ी के पास एक व्यक्ति द्वारा देवदार के दो पेड़ों को सुखाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिस पर डीएफओ ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के खिलाफ 44 हजार रुपए की डैमेज रिपोर्ट काट दी है। डीएफओ इंद्र सिंह की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा 1998 में प्लाट सेक्शन करवाया गया था, लेकिन नक्शे में उन दो पेड़ों को नहीं दिखाया गया था। व्यक्ति उन पेड़ों को सुखाने की फिराक में था और पेड़ों को सुखाने की प्रक्रिया को आरंभ भी कर चुका था। इसकी शिकायत सोमवार को निगम के डीएफओ इंद्र सिंह को प्राप्त हुई। वह अपनी टीम के साथ मौके पर गया और नक्शे के साथ प्लाट का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि मौके पर जो दो पेड़ खड़े हैं, उसे व्यक्ति ने नक्शे में नहीं दिखाया है तथा पेड़ को सुखाने की कोशिश की गई है, जिस पर बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए डीएफओ ने डीआर काटने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि वह उन सभी पहलुओं का पता लगाने की कोशिश करें की व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे कौन संलिप्त है। कर्मचारियों को हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सोंपने को कहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews