कुमारसैन में कब खुलेगा डिग्री कालेज


नारकंडा —नारकंडा कुमारसैन में डिग्री कालेज का मुद्दा ठंडा पड़ गया है। कुमारसैन में कब कालेज खुलेगा लोगों में असमंजस का माहौल बना है। जिला शिमला में कुमारसैन ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां डिग्री कालेज की सुविधा उपलव्ध नहीं है। यहां के लोग पिछले 15 वर्षों से डिग्री कालेज खोलने की मांग सरकार से करते रहे हैं, लेकिन डिग्री कालेज की मांग को लेकर सता पर आसिन किसी भी दल ने कोई गौर नहीं फरमाया है। हालांकि कुमारसैन के जार पंचायत के तहत डिगाधार में कालेज के लिए लगभग 52 बीघा भूमि का चयन किया गया है। डिग्री कालेज के लिए चयनित की गई भूमि उद्यान विभाग की है। सुत्रों से ज्ञात हुआ कि उद्यान विभाग कालेज के लिए भूमि देने को लेकर असमर्थता जाहिर की है, लेकिन यदि सरकार चाहे तो डिग्री कालेज के लिए भूमि विवाद का सवाल ही पैदा नहीं होता है। हालांकि आईपीएच बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने मौके पर जा कर डिग्री कालेज के लिए जगह का जायदा भी लिया और लोगों को आश्वास्त किया कि इसी वर्ष यहां डिग्री कालेज खोला जाएगा और जब तक यहां डिग्री कालेज के लिए भवन नहीं बनता अन्य स्थानों पर कक्षाएं चलाई जा सकती हैं, लेकिन विडंबना है कि डिग्री कालेज खोलने के मुद्दे को लेकर न अभी तक अधिसूचना जारी हुई है और न ही लैंड ट्रासंफर की प्रक्रिया शुरू हुई है। लैंड ट्रासंफर करे लेकर जब उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहां कि डिगाधार जार पंचायत में उनकी लैंड ट्रांसफर को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और न ही उनके पास सरकार द्वारा डिग्री कालेज के लिए लैंड ट्रांसफर को लेकर कोई लिखित आदेश मिले हैं। यह सब केवल मुंह जुबानी बाते हैं। उधर, विशेष सुत्रों से ज्ञात हुआ है लैंड ट्रांसफर का मामला गंभीर है, हमे कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी उसके पश्चात अगली प्रक्रिया शुरू होगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ac-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%a1%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews