नालागढ़ — लोगों तक चिट्ठी पत्र से मिलने वाले संदेश और अन्य आवश्यक पत्र लोगों तक पहुंच ही नहीं सके, क्योंकि एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की नालागढ़-साई वाया बुवासनी बस में अचानक आग लग जाने से बस में रखी गई डाक जलकर राख हो गई है, जिससे लोगों तक ये संदेश ही नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि आधुनिक समय में अधिक प्रचलन इंटरनेट और मोबाइल का है, लेकिन रजिस्ट्रड पत्र, परीक्षा देने के पत्र सहित विभिन्न महकमों से आने वाले सरकारी पत्र आदि का आज भी चलन है। यहां बता दें कि नालागढ़-साई वाया बुवासनी जा रही एचआरटीसी की एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस के भीतर सीटें, बस के शीशे और बस के भीतर रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया है। करीब-करीब बस की अंदर की बाडी सहित भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है और इसी आग की चपेट में डाक विभाग द्वारा भेजा गया थैला भी शामिल था जो आग की लपटों में आ गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ से साई वाया बुवासनी जा रही एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की बस बुधवार दोपहर 12 बजे नालागढ़ बस अड्डे से साई के लिए चली और इसी बस में डाक विभाग द्वारा डाक का थैला भी रखा गया था, जिसमें लोगों के पत्र व डाक के माध्यम से आने वाले अन्य दस्तावेज शामिल थे, लेकिन बडु़ंआ मोड़ पर बस से धुंआ निकला और चालक ने बस रोकी और सवारियों को उतारा, लेकिन तब तक आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया था। आग इंजन से होते हुए बस के भीतर लगी सीटों, शीशों व बस के इंटीरियर आदि को पूरी तरह से जला गई। इसी बस में डाक विभाग द्वारा भी डाक थैला भेजा गया था, जो बस में लगी आग की चपेट में आ गया और लोगों तक चिट्ठियां नहीं पहुंच सकीं। बस चालक सरवण ने कहा कि जब बस में आग लगी तो बस के भीतर कोई नहीं जा सका और बस में रखे डाक थैले को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला, जिससे यह डाक थैला जल गया है। डाक विभाग नालागढ़ के कार्यकारी पोस्ट मास्टर देशराज ने कहा कि इस बस में हर रोज डाक भेजी जाती है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%9f/
Post a Comment