गुरुकुल स्कूल में नवाजे होनहार


नालागढ़ — गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नालागढ़ में चल रहा दस दिवसीय समर कैंप सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में स्कूल के चेयरमैन चंद्रशेखर प्रिंस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल शिवानी शर्मा ने की। समारोह के मुख्य आकर्षण शॉवर नृत्य, रेन डांस आदि रहे, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व रविवार को विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को आनंदपुर साहिब व विरासत ए खालसा का भ्रमण करवाया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू करवाना था। इस दौरान विद्यार्थियों को योगा के साथ मेडिटेशन भी करवाया गया, ताकि विद्यार्थियों को धार्मिक ज्ञान की भी जानकारी मिले। स्कूल की प्रिंसीपल शिवानी शर्मा ने कहा कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जहां तैराकी, ताइक्वांडो, नृत्य सहित अन्य क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की गई, वहीं योगा व मेडिटेशन के महत्त्व को भी भली-भांति विद्यार्थियों को बताया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चंद्रशेखर पिं्रस ने कहा कि इस समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान विभिन्न कार्यक्रलापों की जानकारी देना था। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों को कई प्रकार की जानकारी मिलती है और स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन प्रयासरत है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews