जागरण प्रतिनिधि, शिमला : देश व विदेश के व्यंजनों की खुशबू से शिमला शहर महका रहा। रिज मैदान में खुले में सजे ऐसे व्यंजनों की महक को महसूस कर कोई भी व्यक्ति इनके चटकारे लेने से खुद को रोक नहीं पाया। स्थानीय लोगों ने राजस्थान व पाकिस्तान के व्यंजन चखे, वहीं ऐसी फेहरिस्त में पर्यटक भी पीछे नहीं रहे। राजस्थान की दाल भाटी के शिमला में लोगों को चटकारे लेने को मिले, वहीं अफगानिस्तान के व्यंजन चिकन टिक्का व मलाई भी मांसाहारी लोगों के मन खूब भाई।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स और पर्यटन विभाग के तत्वा
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10466807.html
Post a Comment