विकास छोड़ षड्यंत्र ही रचते रहे धूमल


रामपुर बुशहर — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पूरे पांच वर्षों में विकास को दरकिनार कर केवल मेरे खिलाफ ही षड्यंत्र रचे। भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने पांच वर्षों में उनके खिलाफ तरह-तरह के आरोप जड़े, लेकिन वह आज पूरी तरह से पाक साफ होकर बाहर निकले हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात तकलेच के देवीधार व थेलीचकटी में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूरे प्रदेश का विकास एक साथ होगा। उन्होंने कहा कि मेरा यहां का दौरा राजनीतिक नहीं है, बल्कि रामपुर मेरा परिवार है। यहां पर इतनी बढ़ी संख्या में आम जनता का आना उनके प्रति प्यार दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जून को लोकसभा उपचुनाव होना तय है। इस दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में वोट डालकर यहां की आवाज को केंद्र में उठाने के लिए एकमत हो। उन्होंने कहा कि अपने घर में आकर अपनो से कुछ मांगने का कोई तर्क नहीं बनता। ऐसे में यहां पर आई विशाल जनता स्वयं ही समझदार है। उन्होंने कहा कि 23 जून के बाद विकास को हर घर तक पहुंचाने की कोशिश फिर से तेज कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में आम जनता का प्यार उन्हें मिला है, उसी तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत उनके लिए एक तोहफा है, जिसकी वह यहां की जनता से पूरी अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास करने में विश्वास रखती है। अगर पूर्व भाजपा सरकार की तरफ द्वेष भावना से कार्य कांग्रेस भी करती तो आम आदमी के हित पिछड़ जाते, जो कांग्रेस की मानसिकता नहीं है। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर आरोप जड़ा कि भाजपा काल में सड़कों के रखरखाव को जो बजट स्वीकृत हुआ था, उसे खर्च करने में भाजपा नाकाम रही है, जिस कारण आज सड़कों की हालत पूरी तरह से खस्ता बनी हुई है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही काशापाट व दरकाली पंचायत सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के अलावा स्वास्थ्य भी पटरी पर लाया जा रहा है, जिस तरह से पूर्व में भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य को पटरी से उतार दिया था, उसे अब पटरी पर लाने में वक्त लग रहा है, लेकिन जल्द ही आवश्यक जगहों पर पूरा स्टाफ होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस हमेशा ही तत्पर रही है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे 23 जून को सही जगह पर वोट देकर सही उम्मीदवार को केंद्र में भेजे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से बढ़ सके।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b7%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews