साहब! जल्द से जल्द बने बश्ता सड़क


आनी — पिछले साढ़े तीन दशकों से कछुए की गति से निर्माणाधीन सेब बहुल क्षेत्र जाबण की जीवन रेखा कही जाने वाली आनी-बश्ता सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के मद्देनजर लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आनी के बखनाओं में बुधवार को मुलाकात की। बीसीसी आनी के अध्यक्ष उत्तम ठाकुर की अगवाई में नम्होंग पंचायत के उपप्रधान और माइनोरिटी मोर्चा के अध्यक्ष दलीप जॉन डिसूजा, एनडी ठाकुर, सचेत संस्था के सदस्य गुड्डू ब्रह्मचारी, वार्ड पंच हंसराज, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, सतपाल ठाकुर, सत्यप्रकाश सहित इस सड़क से लाभान्वित होने वाले आनी, जाबण और नम्होंग पंचायत के करीब 150 लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से दलाश से चवाई की ओर आते वक्त बखनाओं मोड़ पर आनी-बश्ता सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने और अब तक हुए विलंब पर जवाबतलबी की मांग को लेकर मुलाकात की। इस पर मुख्यमंत्री ने एक माह के अंदर रिपोर्ट पेश करने और इस सड़क के निर्माण को गति प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। वहीं, निर्माण कार्य में विभाग और ठेकेदार द्वारा अब तक बरती गई कोताही से खिन्न लोगों ने पीडब्ल्यूडी के निरमंड डिवीजन के एक्सईएन को भी एक हस्ताक्षरित चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा गया पिछले आठ माह से ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य को बंद कर रखा था, जिसके कारण इस सड़क में अभी तक कलवट, ब्रैस्ट वाल और सोलिंग का कार्य बाकी है। सेब का सीजन सिर पर है और नालियां और कलवट न होने के कारण सारा पानी सड़क पर आ जाता है, सोलिंग न होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं, जिसके कारण गाडि़यों की आवाजाही में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। लोगों ने विभाग से यह भी मांग की है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही सोलिंग की गुणवत्ता पर विभाग कड़ी नजर रखे और सोलिंग के दौरान रोड रोलर का प्रावधान किया जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%ac-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews