विवेक-पारुल ने चमकाया मिनर्वा का नाम


घुमारवीं — गुणवत्ता के आधार पर बेहतर शिक्षा के लिए वचनबद्ध घुमारवीं में स्थापित मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इस बार बारहवी कक्षा पास कर चुके विवेक शर्मा और पारुल सेठी ने एनईईटी-2013 के परीक्षा परिणाम में 10वां और 71वां स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि मिनर्वा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर आयाम स्थापित करता जा रहा है। बताते चलें कि गौरव शर्मा ने एनईईटी-2013 के परीक्षा परिणाम में 533 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां स्थान हासिल कर एमबीबीएस के लिए चयनित हुआ है। विवेक का सपना न्यूरो सर्जन बनने का है और अपने सपने को साकार करने के लिए वह पूरी तरह अग्रसर है। पारुल सेठी एनईईटी-2013 के परीक्षा परिणाम में 471 अंक लेकर 71वें स्थान पर रहीं। इन होनहारों को सम्मान देने के लिए गुरुवार को मिनर्वा स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बताया कि इससे पहले मिनर्वा के 19 होनहार छात्र एसआईईई, एनआईटी हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि नौ बच्चे एमबीबीएस कर रहे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews