अमित ने पूरा किया माता-पिता का सपना


नगरी — उपमंडल पालमपुर की ग्राम पंचायत वल्ला के गांव घमरौता के अमित कुमार वर्मा ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर स्वर्गीय माता सवित्री देवी तथा आर्मी में सेवाएं दे चुके अपने पिता दिलीप कुमार का सपना पूरा कर दिया। अमित कुमार वर्मा ने आईएमए देहरादून में कठिन परिश्रम व अपनी कड़ी मेहनत से लेफ्टिनेंट का ओहदा पा लिया है। अमित ने अपनी दसवीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपूर टीहरा में प्राप्त की। इसके साथ ही जमा दो की पढ़ाई घुग्घर पालमपुर में व ग्रेजुएशन की डिग्री पालमपुर विश्वविद्यालय में नॉन मेडिकल में की। अमित ग्र्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते ही भारतीय सिग्नल सेवा में भर्ती हो गए। चार साल की नौकरी के बाद उन्होंने एसएसबी की परीक्षा पास कर आईएमए में साढ़े चार साल परिश्रम करने के बाद लेफ्टिनेंट की उपाधि ग्रहण की है। अमित कुमार वर्मा की बतौर लेफ्टिनेंट पोस्टिंग आरमंड राजस्थान में की गई है। सोमवार को अमित के उनके निवास स्थान घमरौता पहुंचने पर परिवार व गांववासियों द्वारा शानदार स्वागत किया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews