बिलासपुर — ओपन एयर जेल रघुनाथपुरा (बिलासपुर) में विचाराधीन दो कैदियों की फरारी के मामले में सस्पेंड किए गए चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्हें विभागीय जांच के लिए भी तलब किया गया है। हालांकि एक फरार कैदी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है, लेकिन नेपाली मूल के कैदी की फरारी के एक सप्ताह बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में घुमारवीं कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए गए झंडूता क्षेत्र के जेजवीं निवासी हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था। इस घटना के दूसरे दिन ही नेपाली मूल का व्यक्ति कुल्लू में पेशी के लिए जाते समय पुलिस को चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो गया था। कैदियों की फरारी मामले में चार पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय जांच की तलवार लटक गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। लिहाजा, चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि चारों पुलिस जवान सस्पेंड करने के साथ लाइन हाजिर किए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae/
Post a Comment