पलकों पर बिठाया एवरेस्ट का हीरो


मनाली — सबसे कम उम्र के विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मनाली के अजय सोहल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मनाली नगर परिषद की अगवाई में व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन सहित तमाम संगठनों ने माल रोड मनाली में एकत्रित होकर होनहार 16 वर्षीय अजय का ढोल-नगाड़ों से स्वागत कर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सबसे कम उम्र के माउंट एवरेस्ट में झंडे गाढ़ कर विश्व में तीसरा, देश में दूसरा व प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सोहल ने उत्साहित होते हुए माउंट एवरेस्ट में बिताए एक घंटे के लम्हों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम में 21 मई को सबसे पहले चोटी पर पहुंच गए थे। सोहल ने बताया कि मन में कुछ करने की तमन्ना बचपन से थी और मौका मिला तो अपने बुलंद हौसलों को एवरेस्ट फतेह कर बयां भी कर दिया। उन्होंने अपने युवा साथियों को संदेश देते हुए कहा कि वह भी पर्वतारोहण में रुचि दिखाएं तथा बुलंद हौसलों के साथ आगे बढं़े। सोजन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीम लीडर कर्नल नीरज राणा, टीम सदस्यों व अपने अभिभावकों को दिया। अजय सोहल के पिता विजय सोहन व माता मीना सोहल ने बताया कि इकलौता बेटा होने के कारण उन्हें इस अभियान में भेजने की हिम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन बेटे के हौसले को देख उन्होंने हिम्मत जुटाई। प्रदेश विंटर गेम्स के अध्यक्ष एवं नप मनाली के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश के युवा वर्ग को साहसिक खेलों में प्रोत्साहन देने को हरसंभव सहयोग कर रहा है। उन्होंने प्रदेश के सबसे कम उम्र के माउंट एवरेस्टर का खिताब अपने नाम करने वाले सोहल सहित मनाली स्कूल के छात्र रजत व खीमी राम की सफलता पर खुशी प्रकट की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews