रूसा के खिलाफ सड़कों पर स्टूडेंट


शिमला — कालेजों में सेमेस्टर सिस्टम का विरोध शुरू हो गया है। एसएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रूसा के विरोध में सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी कालेजों में इस को लेकर धरने प्रदर्शन किए गए। धरने के बाद कार्यकर्ताओं ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा व इस फैसले को वापिस लेने की मांग उठाई। एसएफआई ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस फैसले को वापिस नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में इस को लेकर और तेज विरोध किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर एसएफआई 21 जून से राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी। रैली व धरने के अलावा चक्का जाम व भूख हड़ताल की जाएगी, साथ ही अधिकारियों के पुतले प्रदेश भर में फूंके जाएंगे। एसएफआई के राज्य सचिव खुशी वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम कायथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सौ करोड़ का बजट लेने के लिए जल्दबाजी में इस अभियान को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कालेजों में जो मूलभूत सुविधाएं हैं, उसके हिसाब से यह सिस्टम फिट नहीं बैठता। सौ करोड़ से यदि शिक्षा में गुणवत्ता आने की बात प्रशासन कर रहा है, लेकिन छात्र पहले ही एडमिशन से वंचित रह जाएंगे तो गुणवत्ता का क्या किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश तो दूर राजधानी में भी इस तरह की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली में किसी भी विषय में 120 से ज्यादा छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। आम छात्रों से शिक्षा को दूर करने की एक सोची समझी साजिश है, इसके अलावा बीएससी, बीकॉम व बीए के छात्रों को एक साथ पढ़ने को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार किन्नौर, सिरमौर, चंबा व प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के स्कूलों से आने वाले छात्रों का मुकाबला शहर के ए प्लस स्कूलों से करवाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि में अभी अपने स्तर पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रणाली पर विचार-विमर्श करे, ताकि प्रदेश के आम छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में बाधा न आए। दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर एसएफआई 21 जून से राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी। रैली व धरने के अलावा चक्का जाम व भूख हड़ताल की जाएगी, साथ ही अधिकारियों के पुतले प्रदेश भर में फूंके जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews