2.50 करोड़ सेब पेटियों की उम्मीद’


शिमला — जिला शिमला में आगामी सेब सीजन के दृष्टिगत सेब की ढुलाई से लेकर मंडी तक पहुंच की सभी व्यवस्थाओं के प्रबंधों की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेब उत्पादकोें जिला शिमला के ट्रांसपोर्टरों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला शिमला में 2.50 करोड़ सेब पेटियों के उत्पादन की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सेब उत्पादकों को ढुलाई के लिए आवश्यक संख्या में ट्रकों का बंदोबस्त किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर ट्रक यूनियनों से बात की जा रही है। बागबानों द्वारा उठाई गई, छोटी गाड़ी की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि बागबानों को छोटी गाडि़यों का भी प्रबंध किया जाएगा। सभी गाडि़यों के किराए की दरों को निर्धारित किया जाएगा और इन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि बागबानों से ट्रक वाले ज्यादा पैसे वसूल न करें। शिमला ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बांशटू ने कहा कि आढ़तियों विशेष कर बाहर से आए आढ़तियों का रिकार्ड होना चाहिए। इस पर उपायुक्त ने मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि इस सीजन में सभी बाहर से आने वाले आढ़तियों का रिकार्ड रखें, ताकि उनके बारे में पूरी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो। जुब्बल ट्रक यूनियन के प्रधान दीवान जस्टा ने कहा कि जिला शिमला में स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती की जाए तथा कलेक्शन केंद्रों में तोलने के लिए कांटे भी उपलब्ध करवाए जाए। बागबान प्रताप चौहान तथा अन्य बागबान ने विभिन्न सडकों की मरम्मत के मामले उठाए, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सेब उत्पादन क्षेत्र की सभी सड़कों पर मरम्मत व मोड़ों के कटाव का कार्य जारी है। विभाग के अधिकारियों ने उन्होंने बताया कि हुली से कोटखाई मार्ग पर सड़क सुधार का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, इसके इलावा खड़ा पत्थर से निहारी के बीच सड़क का कार्य भी 10-15 दिनों में पूरा हो जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन के दौरान जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें लगाई जाएंगी, वहीं मुख्य मार्गों पर क्रेन की सुविधा भी उपलबध होगी, ताकि हर स्थिति में यातायात सुचारू बनाया जा सके। एडीएम डीके रतन ने बताया कि बागबानों के लिए 5000 के लगभग ट्रक उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके इलावा छोटी गाडि़यां भी उपलबध करवाई जाएगी। बागबानों को गाडि़यां चरणबद्ध ढंग से उनके क्षेत्र में तुड़ान सीजन के दौरान उपलब्ध करवाई जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/2-50-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews