जागरण प्रतिनिधि, शिमला : राजधानी के सभी महाविद्यालयों में सत्र 2013-14 के लिए सेमेस्टर सिस्टम से सोमवार से दाखिले शुरू हो गए। पहले दिन ही राजकीय कन्या महाविद्यालय, उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में ढाई सौ के करीब प्रॉस्पेक्टस बिके, वहीं कोटशेरा महाविद्यालय में प्रॉस्पेक्टस खरीदने वाले विद्यार्थियों की रौनक कम रही। कोटशेरा महाविद्यालय में पहले दिन आठ के करीब फार्म ही छात्रों ने लिए। कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष साथ ही प्रथम सेमेस्टर के लिए भी दाखिले शुरू हो गए हैं। नए विद्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10467152.html
कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम से दाखिले शुरू
... minutes read
Post a Comment