जागरण प्रतिनिधि, बनीखेत : उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डलहौजी संजय धीमान की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मानसून की मूसलाधार बरसात से संभावित प्राकृतिक आपदाओं, भू-स्खलन व बाढ़ इत्यादि से निपटने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। वहीं उक्त विषयों पर उपमंडल को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया। प्रत्येक सेक्टर का कार्यभार एक नोडल अधिकारी (संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार) को दिया गया।
एसडीएम डलहौजी संजय धीमान ने बताया कि डलहौजी सेक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10519464.html
Post a Comment