हरोली को माडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे : मुकेश

वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के तीसरे दिन भडियारा व छेत्रा गाव में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने इन गावों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विभिन्न विकास कार्यो के लिए लाखों रुपये मुहैया करवाने के अलावा छेत्रा के हाई स्कूल को स्तरोन्नत करने और भडियारा के मिडल स्कूल को भी जल्दी ही हाई स्कूल का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने भडियारा पंचायत में विकास कायरें के लिए तीन लाख व अमराली में सामुदायिक भवन के लिए दो लाख



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10505831.html


Post a Comment