बालीचौकी में जमकर बरसे नौजवान


मंडी — भारत की जनवादी नौजवान सभा बालीचौकी ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीवाईएफआई के बैनर तले नायब तहसीलदार बालीचौकी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा। भारतीय जनवादी नौजवान सभा की बालीचौकी इकाई और क्षेत्र के ग्रामीणों ने बालीचौकी में धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। भारतीय जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों और ग्रामीणों ने मांग पत्र के माध्यम से पुरजोर मांग उठाई है कि सराजघाटी के अस्पतालों व स्कूलों में खाली पड़े डाक्टरों व अध्यापकों के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि क्षेत्र के ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा से महरूम न रह सकें। वहीं पंचायतों में समस्त राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड प्रदान किए जाए। सुधराणी-थाटा सड़क मार्ग पर जल्द से जल्द बस सेवा शुरू की जाए। मंडी-डिडर बस रूट पर नियमित रूप से बस चलाई जाए और थाटा-बूंगजहल-गाड़ सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिले। भारतीय जनवादी नौजवान सभा के जिला महासचिव महेंद्र सिंह ने कहा कि मंडी-थाची-डिडर रूट पर कुछ दिनों के लिए सरकार द्वारा कुल्लू डिपो की बस चलाई गई, जिसे अब बंद कर दिया है। सराज में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा की दशा बहुत ही दयनीय है। सराज में डाक्टरों व अध्यापकों के सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनवादी नौजवान सभा प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग करती है कि उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा सभा उग्र आंदोलन करेगी। शुक्रवार को धरने-प्रदर्शन के दौरान सभा के जिला महासचिव महेंद्र राणा, बालीचौकी इकाई के सचिव मीर चंद, यदूनंदन राय, चित्र सिंह, देवेंद्र कुमार, राम सिंह, तुले राम, भगत सिंह, चूड़ामणि और चमन लाल सहित अन्य ग्रामीण ने भी भागीदारी दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews