बिलासपुर — एक करोड़ रुपए से अधिक की बिजली बिल देनदारी के बोझ तले दबी नगर परिषद अब इस भार को कम करने के लिए भाखड़ा विस्थापितों के शहर को सोलर लाइटों से रोशन करेगी। शहर में जगह-जगह 300 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही स्ट्रीट लाइटों को स्थापित करने का आगाज होगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर को जगमगाने के लिए नगर परिषद ने तीन सौ सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव हिम ऊर्जा विभाग को भेजा था। ताजा स्थिति में स्ट्रीट लाइटों के लिए हिम ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है। मंजूरी मिलने के बाद नगर परिषद को 2731 रुपए प्रति स्ट्रीट लाइट की दर से बजट भी प्राप्त हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइटों को स्थापित करने का कार्य आरंभ होगा। स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद रात के समय भाखड़ा विस्थापितों के शहर बिलासपुर दूधिया रोशनी से नहाया हुआ प्रतीत होगा। इन लाइटों के लग जाने से साल दर साल बिजली के भारी-भरकम बिलों का भार भी कम होगा। उल्लेखनीय है कि साल दर साल बढ़ते-बढ़ते नगर परिषद पर बिजली बोर्ड की देनदारी एक करोड़ का आंकड़ा पार गई है। हालांकि पिछले दिनों बिजली बोर्ड ने नगर परिषद के बिजली कनेक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए थे, लेकिन स्थानीय विधायक बंबर ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद जल्द राशि का भुगतान करने के आश्वासन पर यह कार्रवाई कुछ समय के लिए टाल दी गई थी। उधर, बिलासपुर शहर में तीन सौ सोलर स्ट्रीट लाइटों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नगर परिषद ने एक बड़ी राहत ली है। इन लाइटों के लग जाने से हर साल बढ़ रहा बिजली बिलों का भार कम होगा, वहीं शहर का चप्पा चप्पा दूधिया रोशनी से सराबोर होगा। नगर परिषद अध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों व अन्य स्थानों पर तीन सौ सोलर स्ट्रीट लाइटों को स्थापित किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-300-%e0%a4%b8/
Post a Comment