फर्जी गेट पास संग तीन ट्रक पकड़े


जुखाला — जेपी सीमेंट उद्योग बग्गा में फर्जी गेट पास पर ढुलाई कर रहे तीन ट्रकों को सीमेंट उद्योग ने पकड़ लिया। यह तीनों ट्रक कोहिनूर सर्वहितकारी परिवहन सभा रानी कोटला के हैं। गौरतलब रहे कि जेपी उद्योग बग्गा से नाममात्र ढुलाई का काम ही बिलासपुर जिला को मिला है, जिसकी वजह से ट्रकों को कई दिनों तक खड़े रह कर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। जब इस बारे में रानीकोटला सोयायटी के सचिव दुर्गा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में आ गया है। इस मामले को लेकर सभा आगामी बैठक में फैसला लेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews