20 हजार टीजीटी पर भारी नई शर्तें


चिंतपूर्णी — टीजीटी मुख्याध्यापक की तीन वर्षों से पदोन्नति सूची जारी न होने से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक 25-30 वर्ष की सेवा देने के बाद बिना कोई पदोन्नित सेवानिवृत्त होने को मजबूर है। विभाग द्वारा नई-नई शर्तें लगाने के कारण करीब 20 हजार टीजीटी कैडर प्रभावित हो रहे हैं। यह बात विज्ञान अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा ने चिंतपूर्णी में आयोजित एक पे्रस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आए दिन नई शर्तें लगाने से टीजीटी कैडर परेशान है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कभी सीधी भर्ती के माध्यम से मुख्याध्यापकों के पदों को भरा जा रहा है तो कभी टीजीटी से पीजीटी प्रोमोशन होने पर विकल्प की शर्त लगाई जा रही है। यही नहीं, कभी दसवीं कक्षा का विज्ञान का पै्रक्टिकल आंतरिक करना तो कभी मिडल स्कूल में केवल नॉन मेडिकल द्वारा पद भरने की शर्त लगाने से लगता है कि विभाग ने सारे एक्सपेरिमेंट टीजीटी कैडर पर करने की ही ठान ली है। उन्होंने कहा कि टीजीटी कैडरों के लिए आज दिन तक 4-9-14 की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। विज्ञान अध्यापक संघ ऊना के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने आशा जताई है कि सरकार एवं विभाग टीजीटी कैडर की मुश्किलों का कोई न कोई समाधान निकालते हुए शीघ्र मुख्याध्यापकों की सूची जारी करेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/20-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%88-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews