मंडी उपचुनाव को 12 अफसर तैनात


चंबा — मंडी संसदीय उपचुनाव की व्यवस्थाओं के लिए जिला चंबा में 12 अधिकारियों को विभिन्न कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बतौर समन्वयक तैनाती की गई है। चुनाव अधिकारी ने परिवहन, ईवीएम मशीन के रखरखाव, चुनावी संबंधी प्रशिक्षण, दस्तावेजों की निगरानी समेत मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने और जागरूक करने के लिए जिला के अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इस फेहरिस्त में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार को मेन पावर मैनेजमेंट और आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है। सहायक आयुक्त दीप्ति कपूर के कंधों पर परिवहन की व्यवस्था करने का जिम्मा रहेगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा संदीप कदम ने खबर की पुष्टि की है। जिला पंचायत अधिकारी रमेश चंद कपूर ईवीएम मशीन के रखरखाव से लेकर इसके अंतिम चरण तक की प्रक्रिया, निर्वाचन तहसीलदार हरबंश लाल धीमान और नायब तहसीलदार निर्वाचन नवजीवन मनकोटिया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण व मतदान पत्र की व्यवस्था का संचालन करेंगे। प्रत्याशियों के व्यय वितरण को एकत्रित करने हेतु व संबंधित दस्तावेजों की निगरानी का कार्य ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राम प्रसाद शर्मा को सौंपा गया है। इसी तरह चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुलवंत ठाकुर देखेंगे। इसके अलावा मीडिया को सूचना मुहैया करवाने के लिए सहायक लोक संपर्क अधिकारी अमीन शेख चिश्ती और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी संबंधी सूचना संप्रेषण व कम्प्यूटराइजेशन के लिए जिला सूचना अधिकारी आशीष शर्मा को नियुक्त किया गया है। चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर को जिम्मा सौंपा गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%8b-12-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews