एचपीयू की छात्रा को बस ने टक्कर मारी

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी के उपनगर बालूगंज में वीरवार निजी बस ने एक छात्र को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी पूजा सुबह करीब साढ़े दस बजे बालूगंज चौक पर बस में जाने के लिए खड़ी थी। इतने में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 63 5459) की चपेट में बस आ गई। छात्रा गंभीर रूप से घायल है। बालूगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रा को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) ले जाया गया है। छात्रा का एक्सरे करवाया जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आ स



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10354591.html


Post a Comment