चंबा — जिला चंबा में एक वर्ष की अवधि में हुए सड़क हादसों पर एसडीएम चंबा ने रिपोर्ट तलब की है। साथ ही ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने में लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई प्रगति पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग ने दुर्घटना के समय अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार की व्यवस्था पर भी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के आयोजनों के बाबत भी रिपोर्ट मांगी गई है। एसडीएम चंबा बचन सिंह ने पुलिस, लोक निर्माण, सीएमओ और जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियों का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%8b%e0%a4%82/
Post a Comment