शिफ्ट होगी धरवाला पीएचसी


गैहरा — स्वास्थ्य विभाग ने धरवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यहां से शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने संबंधित खंड अधिकारी को भूमि की तलाश करने के आदेश दिए हैं। धरवाला स्थित केंद्र के भवन तक सड़क सुविधा न होने के चलते यहां मरीजों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। हालात यह रहते हैं कि आपातकालीन स्थिति में मरीज को केंद्र तक पहुंचाने के बजाय सीधा क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में ले जाया जाता है। लिहाजा इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब केंद्र को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। जिला चंबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने धरवाला के साथ लगते चूड़ी में सीएचसी के भवन निर्माण के लिए जगह का चयन भी कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में सीएमओ चंबा ने बीएमओ को यहां पर भूमि तलाश करने के आदेश जारी किए थे। सूत्रों ने बताया कि विभाग ने जिस जगह को भवन के लिए चिन्हित किया है, वहां तक सड़क की व्यवस्था भी है। लिहाजा अगर स्वास्थ्य विभाग इस 42 बीघा भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होता है तो भविष्य में मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। सूत्रों की मानें तो सीएमओ के आदेशों के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी ने चूड़ी गांव में 42 बीघा भूमि का चयन करीब-करीब कर लिया है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश वर्मा का कहना है कि बीएमओ धरवाला को नए भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन करने के आदेश दिए गए है। अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही विभाग आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%b8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews