एकल नृत्य स्पर्धा में अंशिता ने मारी बाजी


ऊना : वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला में शनिवार को स्लाद मेकिंग सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बताया कि एकल नृत्य स्पर्धा में चैरी ग्रुप में अंशिता व जादवी ने प्रथम, मन्नत व विनायक ने द्वितीय और हरप्रीत व अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक अनूज वशिष्ट ने बताया कि एकल स्पर्धा में स्ट्राबेरी ग्रुप में शेरिल पहले, नंदिनी दूसरे व मेघल और मनदीप तीसरे स्थान पर रहे और एलकेजी के आर्यन, कनव व साहिल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।






source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10404200.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews