अंब — मुबारिकपुर शिवपुर पंचायत के तहत बन्ने दी हटट्ी रक्कड़ में 28 अप्रैल को मिली लड़की की लाश का सारा राज रिमांड के दौरान पुलिस के आगे खोल दिया है। लड़की का मर्डर कहीं और नहीं, बल्कि खडड् के समीप एक पानी के टोबे पर किया गया है। रिमांड के दौरान दोषी माता-पिता ने बताया कि उक्त घटनाक्रम के दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। लड़की की करतूतों से दुखी अभिभावकों ने मन ही मन उसे जान से मारने की ठान रखी थी। उसी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए पूरा परिवार लड़की सहित 27 अप्रैल को दोपहर बाद अपने गांव मलिया खुर्द पंजाब से चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने को बस से निकल पड़े। गगरेट से चिंतपूर्णी तक पैदल चलने की बात कहकर सभी पारिवारिक सदस्य गगरेट में बस से उतरकर चिंतपूर्णी की तरफ पैदल चल पड़े। पहले से ही निर्धारित योजना के मुताबिक बन्ने दी हटटी में पहुंचने पर शौच आदि की बात कहकर लड़की को मुख्य मार्ग से करीब दो सौ मीटर दूर खडड् में एक पानी के टोबे के पास ले गए तथा लड़की के साथ पानी से खेलने लग पड़े। इसी बीच मौका पाते ही बाप ने लड़की का सिर पानी में डुबो दिया। उसके बाद लड़की के भाई ने उसकी टांगें पकड़ लीं तथा माता ने मुह बंद कर दिया तथा पिता ने लड़की का गला घोंट दिया। उक्त घटना के बाद 27 अप्रैल रात्रि अपने घर से रफूचक्कर हो गए। प्रोबेशनर डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि रिमांड के बाद उक्त मर्डर केस में मृतका के भाई के शामिल होने की भी बात सामने आई है। तीसरे आरोपी को भी पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80/
Post a Comment