टेली मेडिसिन रूम पर लटका ताला


चंबा — क्षेत्रीय अस्पताल के टेली मेडिसिन रूम पर ताला जड़ा होने के कारण लाखों रुपए की मशीनरी धूल फांक रही है। अस्पताल में टेली मेडिसिन की सुविधा होने के बावजूद तालाबंदी के चलते मरीजों को बाहरी स्थानों को रैफर किया जा रहा है। चिकित्सकों की कमी के कारण अस्पताल में यह सुविधा सफेद हाथी बनकर रह गई है। बताते चलें कि आठ वर्ष पहले तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मरीजों को रेफर सिस्टम से निजात दिलाने के लिए टेली मेडिसिन स्वास्थ्य सुविधा आरंभ की थी, मगर प्रदेश में यह टेली मेडिसिन स्वास्थ्य सेवा शिमला व कांगड़ा को छोड़कर पूर्ण रूप से फल फूल नहीं सकी है। चंबा अस्तपाल में स्थापित टेली मेडिसिन पिछले काफी अरसे से बंद पड़ा हुआ है। इस रूम पर एक साथ तीन ताले लगा दिए गए हैं। विभागीय सूत्रांे के अनुसार टेली मेडिसिन रूम में स्थापित किए गए आधुनिक उपकरणों के माध्यम से डाक्टरों द्वारा मरीजांे का इलाज आसानी से किया जा सकता है और अगर किसी डाक्टर को इलाज के समय कोई दिक्कत होती है तो टेली मेडिसिन कक्ष में सेटलाइट या इंटरनेट के माध्यम से शिमला, चंडीगढ़, एम्स दिल्ली मंे संपर्क करके मदद हासिल कर सकता है, जो कि चंबा जिला जैसे पिछड़े जिला के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है। उधर, चिक्तिसा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने बताया कि चिकित्सक की कमी व समय न देने के कारण टेली मेडिसिन कक्ष को बंद करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि विभाग यह प्रयास कर रहा है कि जल्द टेली मेडिसिन कक्ष को चालू किया जा सके।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews