805 स्कूलों को बिजली कनेक्शन


चंबा — आसमान से बरसती आग के बीच अब नौनिहालों को स्कूल के भीतर गर्मी से नहीं झुलसना पड़ेगा। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिला चंबा के 805 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में विद्युत की व्यवस्था कर दी गई है। इस कार्य के लिए प्रत्येक स्कूल में अभियान के तहत 15-15 हजार की राशि खर्च की गई है। लिहाजा अब स्कूलों में विद्युत की व्यवस्था होने पर स्कूल प्रबंधन समिति अपने स्तर गर्मियों के दौरान क्लास रूम में पंखे लगा सकती है। सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी चंबा जितेंद्र सिंह ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के अधिकतर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में विद्युत व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते नौनिहालों के साथ-साथ स्टाफ को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2012-13 में जिला के 815 स्कूलों में विद्युत व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके लिए केंद्र की ओर से राशि भी मंजूर की गई। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में जिला के 805 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में विद्युत व्यवस्था कर दी गई है, जबकि शेष दस स्कूलों में यह कार्य प्रगति पर चला हुआ है। सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों का कहना है कि जिला के अन्य बचे स्कूलों में विद्युत व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। लिहाजा बजट का प्रावधान होने के बाद इसे स्कूलों को जारी कर दिया जाएगा। जिला परियोजना अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि प्रत्येक स्कूल को 15-15 हजार की राशि विद्युत व्यवस्था करने के लिए जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में विद्युत व्यवस्था न होने के चलते नौनिहाल गर्मियों में झुलसने के लिए मजबूर होते है। वहीं सर्दियों में बच्चों को स्कूलों में ठिठुरना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों के बीच स्कूलों में विद्युत व्यवस्था न होने के चलते स्कूल प्रबंधन समितियां भी कुछ नहीं कर पातीं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/805-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews