भरमौर — कबायली क्षेत्र भरमौर में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली आधा दर्जन से भी अधिक सड़क व पुल परियोजनाओं के कार्य अधर में लटक गए हैं। मानव जीवन की भाग्य रेखाएं कहे जाने वाली इन सड़कों के निर्माण कार्य में विलंब के कारण भरमौर के विकास को ग्रहण लग गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़क व पुल के निर्माण कार्यों को विभिन्न एजेंसियों को अवार्ड किए हुए काफी साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मसलन इन सड़क परियोजनाओं से लाभान्वित होने वाले सैकड़ों गांववासियों की आंखें सड़क सुविधा मिलने के इंतजार में पथरा चुकी हैं, पंरतु वास्तविकता से जनता अनजान है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इन सड़क परियोजनाओं को अवार्ड हुए लगभग चार-सात वर्ष गीत चुके हैं, फिर भी ठेकेदारों की लेटलतीफी व विभागीय सुस्त रवैये के कारण इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं लामू-कुआंरही सड़क के लिए दो बार निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, परंतु किसी भी एजेंसी ने इसके निर्माण में रुचि नहीं दिखाई। इस कड़ी में सबसे हैरानी वाली बात रावी नदी पर निर्मित होने जा रहे मच्छैतर सियूंर पुल की जो अवार्ड होने के चार साल बाद भी शुरू नहीं नहीं पाया है। विभाग कई बार ठेकेदार को जुर्माना भी लगा चुका है, फिर भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसी तरह डिबरी-औरा सड़क का निर्माण कार्य भी लटक गया है तथा इस सड़क समेत डल्ली, सोह सड़कों का मामला अर्टिवट्रेशन में चल रहा है। कंडी-कुठेड़ सड़क का निर्माण कार्य भी अधर में लटक गया है तथा विभाग द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में सहयोग व रुचि न दिखाने के कारण संबंधित एजेंसी ने कार्य को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता भरमौर जितेंद्र धीमान ने बताया कि विभाग इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर रहा है, ताकि इन सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का कार्य शुरू करना विभाग की प्राथमिकता रहेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a4%9f/
Post a Comment