राख — विकास खंड मैहला के तहत ग्राम पंचायत बकाण के गांव धारना में ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। यहां रह रहे लगभग 60 परिवारों को पिछले लंबे अरसे से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते ग्रामीणों में आईपीएच विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। हालांकि विभाग के उच्चाधिकारियों का मानना है कि इस गांव में ऐसी समस्या नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बकाण के गांव धारना में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से जारी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि महीने में 15 दिन पानी आता है और 15 दिन नहीं आता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की पूर्ति करने में ही बीता जा रहा है। उनका कहना है कि ग्रामीणों को अपनी व मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए निजी जल स्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब वे फील्ड में तैनात फीटरों से पानी न होने की बात कहते हैं तो जवाब पाइपें बंद होने को मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती सर्दियों के मौसम में भी उन्हें पूरा एक महीना पानी नहीं मिल पाया था और अब गर्मियों के मौसम में पानी नियमित रूप से न आना परेशानी का सबब बना हुआ है। आईपीएच विभाग से धारना गांव में पानी नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है। वहीं आईपीएच विभाग धरवाला स्थित सहायक अभियंता विकास बक्शी का कहना है कि ऐसी समस्या ध्यान में नहीं है, अगर है तो ग्रामीण कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करें। समास्या का समाधान कर दिया जाएगा। गौर रहे कि मैहला पंचायत के गांव में पानी न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%a4-%e0%a4%b2/
Post a Comment