शिमला — एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री दिनेश ठाकुर ने राजनेताओं के एससीए चुनाव को बंद करने के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जो नेता एससीए चुनाव बंद करने की बात कह रहे हैं, वे सभी छात्र संगठनों से निकाले हुए हैं। नेताओं ने यदि इस तरह की बयानबाजी बंद न की तो आने वाले दिनों में किसी भी शिक्षण संस्थान में उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने माकपा नेता राकेश सिंघा के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने एबीवीपी पर एससीए चुनाव बंद करवाने की साजिश की बात कही है। एसएफआई हिंसा का वातावरण बनाकर चुनाव बंद करवाना चाहती है, क्योंकि उन्हें पता है कि इस साल उनका जनाधार न के बराबर है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2/
Post a Comment