भरमौर-हड़सर सड़क पर लगेंगे पैरापिट


भरमौर — जनजातीय क्षेत्र भरमौर के हड़सर गांव में जनसमस्याओं के समाधान हेतु आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन एवं मत्स्य मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि अब दिन दूर नहीं, जब लोग प्रसिद्ध धार्मिक मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं बेहतर प्रबंध व्यवस्था का उदारहण देते नजर आया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिलाभर में मौजूद धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन की आपार संभावनाओं को चरणबद्ध ढंग से विकसित करने का प्रावधान किया गया है। श्री भरमौरी ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान हर वर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से भरमौर प्रवास के दौरान मणिमहेश यात्रा के स्वरूप को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है, ताकि आठ से दस लाख तक की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के भी नए विकल्प उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि भरमौर से हड़सर गांव तक मुख्य सड़क मार्ग के किनारे क्रैश-बैरियर एवं पैरापिट लगाने हेतु 15 लाख रुपयों की राशि लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत कर दी गई है और निर्माण कार्य युद्धस्तर पर संपूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को जारी कर दिए गए हैं। 50 लाख रुपयों की लागत से हड़सर गांव में बनने वाली पार्किंग व्यवस्था के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए श्री भरमौरी ने संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन एक किलोमीटर दायरे में आने वाले पार्किंग स्थल को तय सीमा के भीतर कार्य संपूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि मणिमहेश झील एवं पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुगण अपनी गाडि़यों को सुरक्षित रूप से खड़ी कर सकें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हड़सर गांव को एक ‘आदर्श गांव’ के रूप में विकसित किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मुख्य मांग सीवरेज व्यवस्था को स्वीकृति प्रदान करते हुए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को तमाम विभागीय औपचारिकताएं संपूर्ण करने के दिशा-निर्देश जारी करते हुए वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु प्रदेश सरकार सदैव कृतसंकल्प है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर बीआर कमल, प्रधान जीपी सचू, कमलेश कुमार टीएसी सदस्य भजन ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews