हरोली स्कूल में सातवीं की छात्रा बेहोश


हरोली — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली की सातवीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार को अचानक बेहोश हो गई। जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह के सत्र में अपनी कक्षा में अचानक बेहोश हो गई, छात्रा की बेहोश होने की जानकारी साथ में बैठे विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन को दी। स्कूल प्रशासन ने देरी न करते हुए इसकी जानकारी दूरभाष से 108 रोगी वाहन सेवा व छात्रा के परिवार वालों को दी। जब 108 आपातकालीन सेवा वाहन व छात्रा के परिवार वाले स्कूल में पहुंचे तो परिवार वालों ने बेहोश हुई छात्रा को अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया, जिसके चलते 108 रोगी वाहन को स्कूल से खाली ही लौटना पड़ा। स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त छात्रा को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, जिससे वह थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई। इस छात्रा को यह तकलीफ काफी समय से है, जिसके बारे में छात्रा के परिवार वालों को पहले भी कई बार सूचित किया गया था।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews