फैक्टरी में आग एक करोड़ का नुकसान

बीबीएन — औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत सब्जी मंडी के समीप एक दवा फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया है। आग से दवा फैक्टरी में रखा रा मेटेरियल जल कर राख हो गया है। आग से फैक्टरी की पहली मंजिल जल नष्ट हो गई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फैक्टरी की पहली मंजिल में धुआं उठते देखा। देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच, वर्धमान से दो तथा नालागढ़ से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक आग ने फैक्टरी की पहली मंजिल जल कर राख हो गई। आग से दवाई बनाने का कच्चा माल कर जल कर राख हो गया। लगातार आग पर पानी डाला गया। करीब पांच बजे आग पर काबू पाया गया। आग से एक करोड़ से अधिक रुपए का नुकसान आंका गया। फायर आफिसर सुखदेव सिंह ने बताया कि आग से एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। फैक्टरी में अग्निशमन विभाग का एनओसी नहीं था। औैद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत सब्जी मंडी के समीप एक दवा फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%97-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%be/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews