इंद्र सिंह की तैनाती से पंचायती संगठन गदगद


सोलन— अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक प्रमुख घटक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर अय्यर द्वारा इंद्र सिंह ठाकुर को संगठन का प्रदेश वरिष्ठ महासचिव मनोनीत करने से उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है। वरिष्ठ महासचिव नियुक्त करने के साथ-साथ इंद्र सिंह ठाकुर को मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर व ऊना जिलों का संगठन प्रभारी भी बनाया गया है। इंद्र सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री स्व. हरिदास ठाकुर के पुत्र हैं तथा वह अर्की निर्वाचन क्षेत्र के कुनिहार क्षेत्र से संबंध रखते हैं। उन्हें यह ओहदा पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर पकड़ व संगठन गतिविधियों को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने के लिए मिला है। पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि संगठन में उसी व्यक्ति को पदाधिकारी बनाया जाता है, जो कि पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित हो चुका हो। इंद्र सिंह ठाकुर की प्रदेश वरिष्ठ महासचिव के पद पर नियुक्ति पर सोलन के संगठन प्रधान विनोद कुमार इत्यादि कई नेताओं ने खुशी जाहिर की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews