ठंडीधार में सतुआ का अवैध कारोबार


हाब्बन — जड़ी-बूटी माफिया वन्य प्राणियों पर भी कहर ढा रहा है। माफिया इन दिनों सनावग, सतामू, बैहरोग, खान के जंगलों में रात-दिन अवैध रूप से जड़ी-बूटियों का खनन कर रहे हैं। ये वन क्षेत्र वन विभाग के सर्वा व ठंडीधार बीट मंे आते हैं। नाम न छापने की शर्त पर पझौता निवासियों ने बताया कि इन दिनों लगभग 200 लोग जंगलों में अवैध रूप से सतुआ नामक जड़ी को खोद रहे हैं। प्रतिदिन एक व्यक्ति लगभग दो से तीन हजार मूल्य की जड़ी खोज रहा है। इस कार्य मंें नेपाली व गांव के कुछ लोग लगे हैं। बहुत से लोग तो जंगलों में ही डेरा डाले हुए हैं। ये लोग अवैध ढंग से जड़ी-बूटियां तो निकाल ही रहे हैं दूसरी ओर अपने खाने के लिए वन्य प्राणियों पलाश, मुर्गे, बटेर, मोनाल, घोरल, कक्कड़ आदि को फांसी लगाकर मार रहे हैं। ये लोग वन्य प्राणियों को मारने के लिए प्लास्टिक के धागे व पतली तारों का प्रयोग कर रहे हैं। इनसे ये लोग जंगल मंे फंदे लगाकर रख देते हैं, जिसमंे जंगली जानवर फंस जाते हैं। हर रोज सैकड़ों की तादात मंे वन्य प्राणी इनका शिकार बन रहे हैं। कुछ दिनों पहले ‘दिव्य हिमाचल’ में छपी खबर से वन महकमा सक्रिय हो गया था। माफिया के लोग बंद हो गए थे, परंतु अब पुनः सक्रिय हो गए हैं। यदि समय रहते इन पर पूर्ण रोक न लगाई गई तो जड़ी-बूटियों के साथ वन्य प्राणी भी लुप्त हो जाएंगे। सतुआ नामक बूटी की बाजार में अधिक मांग है। माफिया इस बूटी को चोरी-छिपे शिमला के रास्ते से बाहर की मंडियांे मंे ले जा रहे हैं। सतुआ के साथ रखाल नामक पेड़ के पत्तों को भी बेच रहे हैं। रखाल को बृभ्भी व गला के नाम से जाना जाता है। इसकी कैंसर की दवा बनाई जाती है। माफिया लुप्त हो रही वन-ककड़ी, पतीश, चौरा, मोहरा नामक जडि़यों को भी चोरी-छिपे बेच रहे हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि वन रक्षक व कुछ वन कर्मी माफिया से मिले हुए हैं। यही कारण है कि अवैध कार्य जारी है। उधर, इस संबंध में हाब्बन वन परिक्षेत्र अधिकारी को संपर्क किया गया, परंतु वह उपलब्ध नहीं हो पाए। वन परिक्षेत्र अधिकारी राजगढ़ अमर सिंह ने बताया कि हमने अपने क्षेत्र मंे पूरी तरह गश्त जारी रखी हुई है। सर्वा व ठंडीधार क्षेत्र हाब्बन रेंज में आता है तथा उन्हें इस विषय में सख्त कदम उठाने के लिए कहा जाएगा व माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a0%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews