पालमपुर — देश आज विकट स्थिति से गुजर रहा है और सब कुछ नीलामी पर है। यह बात सांसद शांता कुमार ने बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। शांता कुमार ने कहा कि देश में रोज नए घोटाले सामने आ रहे हैं और घोटालों में मंत्रियों के नाम उजागर हो रहे हैं। अब सरकार जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है और जिस तरह कानून मंत्री और रेल मंत्री को अंतिम समय तक बचाने के प्रयास जारी रहे, वह शर्मनाक है। शांता कुमार ने कहा कि देश में परिस्थितियां गंभीर, चिंताजनक और शर्मनाक हैं। ऐसी स्थिति आजादी के बाद पहले कभी नहीं थी, इससे दुनिया भर में भारत का सिर नीचा हुआ है। देश में भ्रष्टाचार, बलात्कार, गरीबी के कारण आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इससे जनता परेशान है और दिल्ली में परिवर्तन का दिल बना चुकी है। लोगों ने हर मोर्चे में नाकाम रही सरकार को हटाने का मन बना लिया है और एनडीए को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में तीसरे मोर्चे का कोई भविष्य नहीं है। शांता कुमार ने कहा कि भाजपा पूरे देश में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। शांता कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस नहीं जीती है, बल्कि अपनी गलतियों से भाजपा की हार हुई है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री विपिन परमार, हिमांशु मिश्रा, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, संगठन जिला पालमपुर अध्यक्ष विनय शर्मा सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6/
Post a Comment