भावानगर – निचार तहसील के एनडी पब्लिक स्कूल निगुलसरी में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम पीएनबी मैनेजर कीमत राय ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। उनके साथ ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश नेगी, हेमराज, एसएमसी अध्यक्ष गंगावर नेगी भी मौजूद रहे। सबसे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा यहां पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन वर्ग के अध्यक्ष ज्ञान देवी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएनबी प्रबंधन कीमत राय ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन मे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों मे भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भी अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की। इसके बाद स्कूलों की छात्राओं ने वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमारी ने स्कूल की गतिविधियों का पूर्ण ब्योरा कार्यक्रम में रखा। उनके संबोधन के बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई। छात्र एवं छात्राओं ने किनौरी नाटी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सिलसिला यही नहीं रुका। इसके बाद किन्नौरी नाटी प्रस्तुत कर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर फैंसीडे्रस प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें नताशा प्रथम रही तथा प्रतिमा और अभिषेक दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर बीडीसी अध्यक्षा कृष्णा देवी, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, देवेंद्र, दिनेश, एसएमसी के प्रधान गंगावर नेगी, बलवीर, सीएल नेगी, वंदना, पालम देवी, निर्मला देवी, छेरिग डोलमा व स्कुल का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af/
Post a Comment