राजपुरा शिफ्ट होगी चंबा जेल


चंबा — लंबे समय से जिला मुख्यालय चंबा के ततवानी स्थित जेल को शिफ्ट करने को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति अब साफ हो गई है। जिला प्रशासन ने राजपुरा में निर्मित नए जेल भवन में विद्युत और पेयजल व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तुरंत बाद ततवानी स्थित जेल से कैदियों को राजपुरा में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल को शिफ्ट करने संबंधी तमाम औपचारिकताएं प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। साथ ही प्रशासन हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी तड़ोली में निर्मित नई वर्कशॉप में शिफ्ट करने के आदेश जल्द जारी करने जा रहा है। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा संदीप कदम ने उपरोक्त खुलासे किए हैं। बहरहाल प्रशासन की इस पहल के बीच चंबा में लंबे समय से बस अड्डे के निर्माण को लेकर चले चर्चाओं के दौर पर विराम लगने की उम्मीद प्रबल हो गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ आयोजित की गई बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा ने राजपुरा में निर्मित जेल के नए भवन में विद्युत और पेयजल व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त का कहना था कि चंबा जेल में से 20 कैदियों को प्रदेश की अन्य जेलों में शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है। लिहाजा इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही शेष कैदियों को राजपुरा में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को अंजाम तक पहंुचाने के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त चंबा ने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों में दस से बीस हजार रंगीन और खुशबू भरे पौधों के बीज रोपित किए जाएंगे। बैठक के दौरान एसडीएम चंबा एवं सहायक आयुक्त बचन सिंह ने 20 से भी अधिक मुद्दों को चर्चा हेतु प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके प्रथम चरण में सपड़ी मोहल्ला से अभियान को आरंभ किया गया है। इसके अलावा कल्याण विभाग में सुरक्षा पेंशन के लिए आधार कार्ड, कुरांह में गौ सदन खोलने, कार पार्किंग और मक डिस्पोजल स्थान चिन्हित करने आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी रमेश चंद कपूर, जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए राम प्रसाद शर्मा, जिला खेल अधिकारी सुदेश धीमान समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप कदम ने खुलासा किया है कि जल्द ही शहर से कालेज को सुल्तानपुर स्थित नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews