चंबा — सलूणी के घडेतरा गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिगा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने नाबालिगा के पिता की शिकायत पर खरौठी गांव के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने अपहरणकर्ता और नाबालिगा का सुराग लगाने के लिए टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस अपहरणकर्ता के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरणकर्ता को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया जाएगा। घडेतरा गांव के अमर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत सात तारीख को उसकी 17 वर्षीय बेटी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए खरौठी गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। अमर सिंह का कहना है कि अपने स्तर पर बेटी की नजदीकी रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। अमर सिंह का कहना है कि इसी बीच मालूम हुआ कि खरौठी गांव का बबलू भी घर से गायब है। अमर सिंह ने शक जाहिर किया है कि बबलू ने ही उसकी बेटी का शादी की नीयत से बहला- फुसलाकर अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अमर सिंह की शिकायत पर बबलू के खिलाफ भादस की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि अमर सिंह की शिकायत पर अपहरणकर्ता बबलू के खिलाफ किहार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हांेने बताया कि लापता नाबालिगा व अपहरणकर्ता के छिपने के ठिकाने को लेकर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। उन्हांेने बताया कि जल्द ही नाबालिग को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा और अपहरणकर्ता बबलू के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%98%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%aa/
Post a Comment