चुवाड़ी — भटियात की मलूंडा पंचायत में निर्माणाधीन विवादास्पद पेयजल योजना का निर्माण कार्य सोमवार को पंचायत मलूंडा द्वारा मौके पर पहुंच कर रोक दिया गया। इस समाचार की पुष्टि मलूंडा पंचायत प्रधान संतोष कुमारी ने की है। बता दें कि मलूंडा पंचायत की भडेला खड्ड से प्रस्तावित पेयजल योजना के निर्माण को लेकर मलूंडा पंचायत का आईपीएच विभाग चुवाड़ी के समक्ष विरोधाभास बराबर बना हुआ है। मलूंडा पंचायत ने दो टूक शब्दों में चंबा वाया जोत मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे डाली है। सोमवार को मलूंडा पंचायतवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत प्रधान संतोष कुमारी की अगवाई में एसडीएम भटियात के समक्ष प्रस्तावित पेयजल योजना का निर्माण कार्य बंद करवाने को ज्ञापन भी सौंपा है। पंचायत प्रधान संतोष कुमारी व अन्य ग्रामीणों का तर्क है कि गांव लुहानी से भडेला खड्ड से प्रस्तावित पेयजल योजना के निर्माण में पंचायत से सटे गांव चुडाना, भुलकी, सीर, भनाला, पनोला, टिपरी, सजडोह, फफराडी, बनेट, वनुनी, विहाली, टिहरी गांवों के अंतर्गत आने वाले घराटों के बंद होने का संकट मंडरा रहा है। उनका कहना है कि इन गांवों की आबादी इन घराटों पर आश्रित है। पंचायतवासियों में जीत, कुलदीप, कोडू राम, देसराज, केवल, वार्ड मंबर कैलाशो देवी, बबलू, गगनो, अनु, गर्वो, तिलक, प्रीतम, कर्मी, रिंकू, नखरो व अन्य का कहना है कि पेयजल योजना के निर्माण से भडेला खड्ड में पानी का संकट पैदा होना तय है। साथ ही दर्जनों घराट बंद होंगे, वहीं सिंचाई योग्य भूमि भी बंजर होगी। ग्रामीणों का तर्क है कि घराटों के बंद होने से उनकी दो वक्त की रोटी छिन जाएगी। उधर, आईपीएच विभाग चुवाड़ी एसडीओ अमित डोगरा का कहना है कि पेयजल योजना का निर्माण कानून के दायरे में किया जा रहा है। उनका कहना है कि उक्त योजना के निर्माण से पंचायत को किसी भी तरह की पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उधर, प्रधान मलूंडा संतोष कुमारी का कहना है कि वड़ेला खड्ड से पहले भी करीब 11 पाइप लाइनों द्वारा पानी को ले जाया जा चुका है। इसके चलते पानी की मात्रा कम हुई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b0/
Post a Comment