चंबा — राज्य में बीपीएल और आईआरडीपी की सूची से बाहर किए गए फर्जी गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना से नहीं हटाया गया है, जिसके चलते मौजूदा समय में राज्य भर में हजारों फर्जी निर्धन परिवार योजना का लाभ ले रहे हैं। हाल ही में राज्य भर की पंचायतों में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन कर फर्जी बीपीएल और आईआरडीपी की सूची में शामिल परिवारों को बाहर का रास्ता दिखा पात्र लोगों को शामिल किया गया है। लिहाजा इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद इन फर्जी परिवारों को योजना से बाहर नहीं किया जा सका है। व्यवस्था की इस खामी के चलते अब पूरे एक वर्ष तक राज्य भर में बीपीएल और आईआरडीपी की सूची से शामिल हुए परिवार इस योजना का लाभ हासिल करते रहेंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र प्रयोजित स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक वर्ष तक की समयावधि के लिए बीपीएल और आईआरडीपी में शामिल लोगों के कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके आधार पर इन लोगों को योजना के तहत लाभ मिल पाता है। अलबता अब प्रदेश में सिंतबर, 2013 से नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान राज्य भर के विकास खंड अधिकारियों द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सूची के आधार पर कार्ड बनाए जाएंगे। व्यवस्था की इस खामी के चलते स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र जहां पूरे एक वर्ष तक इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे, जबकि अपात्र लोगों को योजना का लाभ उठाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उधर, चंबा स्थित ग्रामीण विकास अभिकरण के जिला परियोजना अधिकारी रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक वर्ष के लिए बीपीएल और आईआरडीपी परिवारों के कार्ड बनाए जाते हैं। अब सिंतबर माह में नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d/
Post a Comment