उल्टी-दस्त ने लिटाई घुमारवीं


घुमारवीं — उपमंडल के तहत पड़ने वाले गांव हरलोग के नल में पानी न आने के कारण दर्जनों लोग आत्रंशोथ की चपेट में आ गए हैं। सीएचसी हरलोेग के तहत पड़ने वाले पालटी गांव में रोजाना आत्रंशोथ के चार से पांच मामले सामने आ रहे हैं। अब तक हरलोग में 26 के करीब ग्रामीण आत्रंशोथ का शिकार हो चुके हैं, जिसमें से चार ग्रामीण सीएचसी हरलोग में उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य व आईपीएच विभाग उपरोक्त क्षेत्र के जल स्रोतों में दवाई डालने और साफ सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। आत्रंशोथ फैलने का मुख्य कारण दूषित पेय जल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से पाल्टी गांव के नलों में पानी न आने के कारण पाल्टी गांव के ग्रामीण पूरी तरह से बावडि़यों पर निर्भर हैं और बावडि़यों का दूषित पानी पीने के कारण ही पाल्टी गांव के लोग आंत्रशोथ का शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोजाना सीएचसी हरलोग में आने वाले मरीजों में तीन से चार मामले आत्रंशोथ के सामने आ रहे हैं। सीएचसी हरलोग के चिकित्सक डा. निशांत का कहना है कि गांव में पिछले एक सप्ताह से पानी न आने और दूषित पानी का सेवन करने से लोगों में पेट दर्द, उल्टी व दस्त के मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक सामने आए आत्रंशोथ के मामलों मरीजों को दवाई देने के बाद घर भेज दिया गया है। डा. निशांत के मुताबिक जिन मरीजों की हालत गंभीर है, वे सीएचसी हरलोग में ही उपचाराधीन हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%89%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews